A mismatch between the official figure of deaths because of COVID-19 and the death count at crematoriums has been reported in Uttar Pradesh's capital Lucknow, triggering allegations that the UP government has been underreporting the coronavirus situation in the state.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में कोरोना से मरने वालों के जो आंकड़े सरकार जारी करती है, वे श्मशान में आने वाले कोरोना के शवों की तादाद से बहुत कम होती हैं. मिसाल के लिए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिनों में लखनऊ में कोरोना से 124 लोगों की मौत हुई जबकि श्मशान घाट पर कोरोना से मरने वालों के 400 शव जलाए गए. यानी सरकारी आंकड़ों में एक हफ्ते में 276 मौतें दर्ज नहीं हुई हैं.देखें वीडियो
#CoronavirusIndia #Lucknow #CovidDeathsData